जालौन: इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद में 24 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जहां 17,344 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे कोरोना काल को देखते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं. चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ट्रेनिंग की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर और मास्क की अनिवार्यता रखी गई है.
कोरोना की गाइडलाइन का होगा पालन
जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव के लिए जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. उनके निर्देशन में तैयारियों की रूपरेखा तय की जा रही है. सेक्टर मजिस्ट्रेट को कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देशित किए गए हैं. साथ ही चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लगातार की जा रही है.
उरई मुख्यालय में 9 केंद्र
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. उरई मुख्यालय में 9 केंद्र बनाए गए हैं. मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है. इसका भी ध्यान रखा गया है कि पोलिंग पार्टियों को पहुंचने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.