जालौन: जिले में आगामी सत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी की अध्यक्षता में उरई के विकास भवन सभागार में आयोजित की गई. जनप्रतिनिधियों के अलावा जनपद के सभी वरिष्ठ आलाधिकारी उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री ने 494 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए.
- प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने उरई के विकास भवन में बैठक की.
- जनप्रतिनिधियों के अलावा जनपद के वरिष्ठ अधिकारी रहे .
- 494 करोड़ की विकास योजनाओं से होगा जिले का विकास.
- चिकित्सा, शिक्षा से लेकर पेयजल का रखा गया है ध्यान.
- सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बैठक में जनता की समस्याओं को रखा.
- विधायक ने कहा, पात्र लोगों को अफसरों की लापरवाही के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है.
प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब असहाय और पात्रों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना आप की नैतिक जिम्मेदारी है. इसका पालन सही से होना चाहिए.