ETV Bharat / state

खेल ओलंपियाड का डीएम ने किया समापन, 10 कैदियों किया गया सम्मानित - खेल ओलंपियाड

जेल में कैदियों को सुधारने के लिए अनेक कार्यक्रम सरकार चलाती रहती है. इससे कैदियों के व्यवहार और जीवन में परिवर्तन आए. इसी के तहत जालौन जिला कारागार उरई में कैदियों के जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए एक अलग ही प्रयास जेल अधीक्षक ने किया. इसमें एक महीने तक जिला कारागार प्रशासन ने ओलंपियाड खेलों का आयोजन किया गया.

जिला कारागार उरई.
जिला कारागार उरई.
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:54 PM IST

जालौनः जिला कारागार उरई में पिछले एक महीने से चल रहे शीतकालीन ओलंपियाड का समापन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया. समापन समारोह के दौरान डीएम ने जेल के अंदर खेलकुद प्रतियोगियता के जरिए बंद कैदियों के जीवन और व्यवहार में सुधार आने के लिए इस प्रयास की भरसक प्रशंसा की साथ ही जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को बधाई दी. वहीं प्रतियोगिया में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले दस पुरुष और महिला कैदियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

कैदियों की किया गया सम्मानित.
कैदियों को सम्मानित करती डीएम.

पहली बार जिला कारागार में पहुंची डीएम

उरई जिला कारागार में 12 जनवरी से चौथे शीतकालीन ओलंपियाड की शुरुआत हो चुकी थी. समापन समारोह में डीएम ने कैदियों को संबोधन करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के तौर पर पहली बार मेरा जेल में आना हुआ. यहां का वातावरण देकर कैदियों के चेहरों पर मुस्कान देखने के साथ यह बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि ऐसा आयोजन जेल में किया जा रहा है. ऐसे आयोजनों से कैदियों के जीवन में सुधारात्मक प्रयास होते हैं. वह जेल में रहते हुए भी अवसाद की स्थिति में नहीं आता.

डीएम ने खेलने वाले कैदियों का परिचय लिया

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सरकार की मंशा है कि जेल में अच्छे काम हों. इससे कैदियों को सामाजिक बनाया जा सके. जिला कारागार उरई में खेल ओलिंपियाड का आयोजन किया गया. इसका समापन आज किया गया.

जालौनः जिला कारागार उरई में पिछले एक महीने से चल रहे शीतकालीन ओलंपियाड का समापन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया. समापन समारोह के दौरान डीएम ने जेल के अंदर खेलकुद प्रतियोगियता के जरिए बंद कैदियों के जीवन और व्यवहार में सुधार आने के लिए इस प्रयास की भरसक प्रशंसा की साथ ही जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को बधाई दी. वहीं प्रतियोगिया में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले दस पुरुष और महिला कैदियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

कैदियों की किया गया सम्मानित.
कैदियों को सम्मानित करती डीएम.

पहली बार जिला कारागार में पहुंची डीएम

उरई जिला कारागार में 12 जनवरी से चौथे शीतकालीन ओलंपियाड की शुरुआत हो चुकी थी. समापन समारोह में डीएम ने कैदियों को संबोधन करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के तौर पर पहली बार मेरा जेल में आना हुआ. यहां का वातावरण देकर कैदियों के चेहरों पर मुस्कान देखने के साथ यह बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि ऐसा आयोजन जेल में किया जा रहा है. ऐसे आयोजनों से कैदियों के जीवन में सुधारात्मक प्रयास होते हैं. वह जेल में रहते हुए भी अवसाद की स्थिति में नहीं आता.

डीएम ने खेलने वाले कैदियों का परिचय लिया

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सरकार की मंशा है कि जेल में अच्छे काम हों. इससे कैदियों को सामाजिक बनाया जा सके. जिला कारागार उरई में खेल ओलिंपियाड का आयोजन किया गया. इसका समापन आज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.