जालौन: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बुधवार को उरई पहुंचे. पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है बेरोजगारी दर बढ़ गई है, किसान-मजदूर सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार सीएए और एनआरसी लाकर अपनी नाकामी छिपाना चाहती है, जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान परेशान है, जबकि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में किसानों को प्रत्येक सुविधा दी जा रही थी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट हो जाएं, जिससे 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनाई जा सके. ताकि किसानों और युवाओ में बेरोजगारी से होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलाई जा सके.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अराजकता और हिंसा बढ़ने का मुख्य कारण बेरोजगारी का बढ़ना है. जब से बेरोजगारी बढ़ी है हिंसात्मक घटनाओं में इजाफा हुआ है. बीजेपी सरकार रोजगार देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. अभी तक सरकार द्वारा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया है, जिस कारण किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें- जालौन: समाधान दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश