जालौन: कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गांवों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सैनिटाइज किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया.
प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दी है. सीएफओ रामराजा यादव ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ गांवों को भी सैनिटाइन करना शुरू कर दिया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत गोहन, शाहबाजपुर, कासिमपुर, इस्लामपुर गांव में जाकर सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा हाइब्रिड की गाड़ी ने गांव के मुख्य मार्गों पर भी प्रेशर से छिड़काव किया.
सीएफओ रामराजा ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में प्रेशर से छिड़काव करवाना आवश्यक है. प्रशासन के आदेश पर उरई , कोच , कालपी और जालौन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से गली, मोहल्लों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को अच्छी तरह सैनिटाइज करवाया. इसके अलावा रोजाना खुलने वाले मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी और सरकारी दफ्तर जहां कार्य चल रहा है.