जालौनः जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर इलाके में अवैध तरीके से चल रहे मिश्रित गुटखा फैक्ट्री पर एडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 50 बोरा तंबाकू, सुपारी और केमिकल बरामद किया गया. पुलिस ने गुटखे से भरी हुई गाड़ी और गुटखा बनाने वाली मशीन को सीज कर दिया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
नकली खाद्य पदार्थ और अवैध गुटखा पर चल रही कार्रवाई के तहत खाद्य विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. खाद्य विभाग की टीम ने एडीएम प्रमिल कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे गुटखा माफिया के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान बरामद किया है.
पुलिस को इंदिरा नगर के एक मकान में पूजा और पंडित नाम से गुटका बनाए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर से पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान बरामद किया. एक गाड़ी को सीज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
प्रमिल कुमार सिंह, एडीएम