जालौनः जिले में अवैध गुटखा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रही गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. जिला प्रशासन ने मौके से 250 बोरी तंबाकू मिश्रित अवैध गुटखा व केमिकल बरामद किया. इसके साथ ही 12 से अधिक गुटखा बनाने वाली मशीनों को भी सीज किया गया.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जालौन में तंबाकू मिश्रित गुटके का कारोबार चरम पर है. क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही गुटखा फैक्ट्रियों की कई शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार की अगुवाई में एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में छापेमारी की. यहां 12 बीघा के पास से तीन मकानों के अंदर राज और महादेव नाम से चल रहे अवैध मिश्रित गुटखा कारोबार का भंडाफोड़ किया.
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध गुटखा फैक्ट्री के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. संजय गोहन नाम का शख्स महादेव और राज के नाम से गुटखा फैक्ट्री चला रहा था. इस पर कार्रवाई की गई, जहां भारी मात्रा में 250 बोरी के लगभग माल बरामद हुआ है. साथ ही एक मकान को भी सीज कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- युवक का अवैध असलहे से फायरिंग करता हुआ वीडियो वायरल, मामला दर्ज