जालौन: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गैर प्रांत से आए लोगों के लिए प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर 1600 लोगों की समुचित व्यवस्था कर रखी है. व्यवस्था की देखरेख के लिए डीएम-एसपी लगातार क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के दिशा निर्देश दे रहे हैं.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया लॉकडाउन के कारण गैर प्रांत से वापस आए लोगों को जिले के 9 ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर में कन्वर्ट कर दिया गया है. आज की तारीख में सोलह सौ लोग प्रशासन की देखरेख में रह रहे हैं. जिन्हें रहने के लिए बेड और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
डीएम ने बताया कि रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी क्वारंटाइन सेंटर में जाकर लोगों का परीक्षण कर रही है, जिससे किसी की भी तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा सके. इसके अलावा लेखपाल और पुलिस की टीम रोजाना निगरानी बनाए हुए हैं कि कहीं कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन सेंटर से भाग न जाए.
इसे भी पढ़ें-जालौन: जिला अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, वेंटिलेटर की कराई व्यवस्था
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आता है, तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम में अवश्य दें, जिससे ऐसे व्यक्तियों को क्वारंटाइन कराया जा सके और एहतिहात के तौर पर गांव के लोगों को कोरोना के संक्रमण फैलने के प्रभाव से बचाया जा सके.