जालौन : इन दिनों सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय सुलखना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पढ़ने वाली छात्रा से अध्यापक झाड़ू लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं, अध्यापक छात्रा से कूड़े को बाहर करने के निर्देश देते भी नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले पर बीएसए ने सम्बंधित अध्यापक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
क्या है पूरा मामला:
- पूरा मामला उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नदीगांव ब्लॉक के सुलखना प्राथमिक विद्यालय का है.
- बीएसए राजेश शाही ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए अध्यापक के विरुद्ध 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है.
- उन्होंने संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
शिक्षा अधिकारियों से इस मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी
- राजेश शाही, बीएसए