जालौनः मानव विकास समाजसेवी संस्था ने उरई के राठ रोड़ स्थित मां संकटा मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस संस्था ने 300 गरीब महिलाओं को सामग्री प्रदान की जो आर्थिक संकट के कारण करवाचौथ की पूजा के लिए सामग्री आदि नहीं ले पा रही थीं.
मानव विकास समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बंसत माहेश्वरी और इससे जुड़े लोगों ने इसकी तैयारी पहले ही कर ली थी. इसमें संस्था ने पहले 300 गरीब महिलाओं जो चिह्नित किया और मंगलवार को उन महिलाओं को बुलाया और उन्हें करवाचौथ से पहले श्रृंगार के साथ एक-एक साड़ी दी. जिससे वह 17 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मना सकें.
ये भी पढ़ें:- लखनऊः रैंप वॉक कर महिलाओं ने किया प्री-करवा चौथ का सेलिब्रेशन
यह संस्था करवाचौथ के अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी प्रदान करती है. इस त्योहार के अवसर पर यह साड़ी और श्रृंगार का सामान प्रदान किया जाता है.
-विवेक गुप्ता, प्रबंधक, मानव विकास समाजसेवी संस्था
संस्था पिछले 4 सालों से इस तरह के र्कायक्रम का आयोजन कर रही है. 300 महिलाओं को साड़ी और श्रृंगार का सामान प्रदान किया गया है.
-सुमन देवी, समाजसेवी