जालौन: कोच कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों अवैध असलहों की तस्करी करते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी रिवाल्वर, दो देसी तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- अवैध असलहों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला
- स्वाट टीम को कोच कोतवाली क्षेत्र के दिरावती पुलिया गांव के पास असलहों की तस्करी की खबर मिली.
- टीम ने इसकी जानकारी कोच कोतवाली पुलिस को दी.
- दोनों ने संयुक्त रूप से इलाके का घेराव कर छापेमारी की.
- छापेमारी में टीम ने दो आरोपियों बालक राम और शैलेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के तौर पर पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.
-डॉ अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक