जालौनः उरई नगर में शनिवार देर रात को रामनगर निवासी इंटर के 18 वर्षीय छात्र आयुष ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक आयुष के पिता ने मोहल्ले के ही युवकों पर आरोप लगाया था कि वह आयुष से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. रुपये न देने पर मारपीट कर उसको गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया था. इसी वजह से आयुष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस आधार पर मुहल्ले के राजकुमार, शशांक, श्रयांश, मानस और 4 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.
अब तक कार्रवाई न होने पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आयुष को न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए गांधी चबूतरा पहुंचा और वहां पर कैंडल जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें:- कासगंज: मृत शिक्षक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग