जालौन: जनपद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में तैनात एक चिकित्सक को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने उरई शहर को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही डॉक्टर के निवास से 2 किलोमीटर के एरिया को रेड जोन अलर्ट कर सील कर दिया गया है. इस दौरान सब्जी, दवाईयां और अनावश्यक वस्तुओं के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया गया है. प्रशासन की टीमें सभी चीजें घरों तक पहुंचाने का काम करेंगी.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनसे जुड़े हुए और मिलने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिकित्सक तक कोरोना कैसे पहुंचा. उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में जो भी आया है उसके बारे में पता किया जा रहा है. कहा कि जो लोग चिकित्सक के संपर्क में आए हैं. वह स्वयं अपना परीक्षण करा लें.
जिलाधिकारी ने उरई की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कोई भी लॉकडाउन तोड़ता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो लोगों के घरों तक आवश्यक जरूरी सामान पहुंचाने का काम करेंगे