जालौनः जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक होने लगे हैं. बुधवार को डेढ़ साल की मासूम बच्ची कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है.
कोरोना को मात देकर जब ये बच्ची अपने घर जा रही तो मेडिकल कॉलेज उरई के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने माला पहनाकर और तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 पहुंच गया था, जिसमें 39 मरीज अब तक ठीक चुके हैं. जबकि, जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में कोरोना के कुल दो एक्टिव मरीज हैं.
कोविड-19 महामारी से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कोविड-19 महामारी से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि, कोरोना संक्रमित और उनके संपर्क में आए लोगों को ढूंढ कर अभी तक 1733 सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजे गए थे, जिसमें 1638 लोगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त भी हो चुकी थी. इसमें कुल 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें जिला प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करा दिया था. 43 संक्रमितों में 39 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि दो मरीजों की मौत चुकी है.
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने ट्रेस और ट्रीट की रणनीति अपनाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने में कामयाबी पाई है. यही वजह है कि पिछले 4 दिनों में कोई भी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. कोरोना महामारी से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई से डेढ़ साल की नन्ही बच्ची जंग जीतकर अस्पताल से छुट्टी पाई है. राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ ने मासूम बच्ची को फूलों की माला पहनाकर घर के लिए विदा किया.