जालौन: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को मुख्यालय उरई में इस कानून के विरोध में ज्यादातर हिस्सेदारी महिलाओं की थी. कानून का विरोध करती हुई महिलाएं एक मजार पर एकत्रित हुई और धरना प्रदर्शन किया.
CAA पर मुस्लिम महिलाओं का विरोध
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बजरिया इलाके का है, जहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम महिलाएं सैकड़ों की संख्या में इकट्ठी हुई. सभी महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए धरने पर बैठ गई. सुबह से बैठी महिलाओं का धरना प्रदर्शन देर शाम तक चलता रहा. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगातक सीएए वापस लेने पर महिलाएं अड़ी रहीं.
इसे भी पढ़ें-जालौन: बिना मानक के चल रहे अस्पताल का लाइसेंस निरस्त, CMO से मांगा स्पष्टीकरण
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
CAA विरोध का मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 7 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. अग्निशमन की गाड़ी भी लगा दी गई. पुलिस ने महिलाओं को धरने की परमिशन न होने का हवाला देते हुए धरना बंद करने को कहा, लेकिन महिलाओं ने शांति से धरना प्रदर्शन करने में लगी रही. देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना विरोध व्यक्त किया. पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतरी महिलाओं के पीछे किसी षड्यंत्र की बात अगर सामने आई है, तो उसका पता लगाया जा रहा है.