जालौन: जिले में मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल ने उरई के विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की. इस दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़े 11 मामले आए. उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और उनका जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
- कंचन जायसवाल ने कहा कि मैं महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से ले रही हूं.
- दो ऐसे मामले सामने आए, जिसमें प्रधान ने आवास के नाम पर रुपये की मांग की.
- कंचन जायसवाल ने आवास के नाम पर रिश्वत लेने के मामलों में कार्रवाई की बात कही.
- उन्होंने कहा कि किसी महिला को प्रताड़ित किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- कंचन जायसवाल ने 11 मामलों की सुनवाई कर निस्तारित किए.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के कई जिलों में वितरित की गई आवास की चाबी
एक मामला माधौगढ़ क्षेत्र का से सामने आया, जहां महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है. जिस पर सीओ माधौगढ़ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करते हुए कार्रवाई की जाए.
-डॉ. कंचन जायसवाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य