जालौनः जिले में एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. वहीं कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस पर लापरवाही और हत्यारों के संरक्षण का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में धरना शुरू कर दिया है.
11 दिसंबर से लापता था युवक, मिली लाश
जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव की तलहटी में मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला मृतक युवक 11 दिसंबर से लापता था. उसकी पत्नी ने अपहरण और हत्या की आशंका भी जताई थी.
यूं शुरू हुआ मामला
जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में मोहल्ला पुरवा कुर्याता निवासी विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह पड़ोसी जिले हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव की खदान (पट्टा संख्या 2323) में सुरक्षाकर्मी पद पर तैनात थे. वह भाजपा का बूथ कार्यकर्ता भी थे. 11 दिसंबर की शाम को वह घर पर थे. इसी दौरान खदान से फोन आने के बाद वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर चले गए. वह उसी दिन से लापता थे. कहीं पता न चलने पर उनकी पत्नी सोनी ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुई जलालपुर और कदौरा पुलिस को सूचना दी. दोनों जनपद की पुलिस सीमा विवाद के कारण पल्ला झाड़ने में लग गई लेकिन 5 दिन बाद कदौरा के बड़ा गांव तलहटी में अधेड़ युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शव मिलने की सूचना पर पहुंची जालौन पुलिस ने तफ्तीश की. आरोप है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ीघाट पर विजय बहादुर का इस मामले में पुलिस लीपापोती करने में लगी रही. इसको लेकर कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन जलालपुर थाना पुलिस के खिलाफ जालौन के कदौरा में मंगलवार रात को धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय बहादुर की पत्नी ने जलालपुर थाने में लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन आरोपियों को हिरासत में लेने के बावजूद भी उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि मृतक भाजपा कार्यकर्ता भी था. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो धरना आगे भी जारी रहेगा.
आईजी व डीआईजी का आश्वासन
विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने फ़ोन पर बात करते हुए बताया आईजी और डीआईजी ने फ़ोन पर आश्वासन दिया है कि 2 दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मृतक के गुनहगारों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा.