ETV Bharat / state

झांसी मंडलायुक्त ने किया वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर

झांसी के मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जालौन जिले का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

commissioner subhash chandra sharma
झांसी मंडलायुक्त ने जालौन जिले का किया वार्षिक निरीक्षण.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:14 PM IST

जालौन : उरई मुख्यालय में मंडलायुक्त झांसी सुभाष चंद्र शर्मा ने जिले का एक दिवसीय वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर ले जाने के साथ ही जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने पर जोर दिया.

commissioner subhash chandra sharma
बैठक करते कमिश्नर.

दिव्यांगों को बांटा गया ट्राई साइकिल
उरई मुख्यालय में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के साथ परिसर में फरियादी बनकर आए लोगों को कंबल वितरित किए. झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया जिले में शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक हुई है, जिसमें मनरेगा और विकास कार्यों में संतोषजनक काम हुआ है. साथ ही जनपद जालौन में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बढ़ाने की जरूरत है.

किसानों के संगठनों से जारी रखें वार्ता
मंडलायुक्त ने बताया कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वोटर लिस्ट बनाने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न की जाए. साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार जनपद में किसानों के संगठनों से वार्ता जारी रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई स्थिति जनपद में उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति लगातार सजग रहने की जरूरत है. हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रखें, जब तक पूर्ण रूप से वैक्सीन न आ जाए.

जालौन : उरई मुख्यालय में मंडलायुक्त झांसी सुभाष चंद्र शर्मा ने जिले का एक दिवसीय वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर ले जाने के साथ ही जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने पर जोर दिया.

commissioner subhash chandra sharma
बैठक करते कमिश्नर.

दिव्यांगों को बांटा गया ट्राई साइकिल
उरई मुख्यालय में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के साथ परिसर में फरियादी बनकर आए लोगों को कंबल वितरित किए. झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया जिले में शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक हुई है, जिसमें मनरेगा और विकास कार्यों में संतोषजनक काम हुआ है. साथ ही जनपद जालौन में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बढ़ाने की जरूरत है.

किसानों के संगठनों से जारी रखें वार्ता
मंडलायुक्त ने बताया कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वोटर लिस्ट बनाने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न की जाए. साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार जनपद में किसानों के संगठनों से वार्ता जारी रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई स्थिति जनपद में उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति लगातार सजग रहने की जरूरत है. हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रखें, जब तक पूर्ण रूप से वैक्सीन न आ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.