जालौन: जिले के एसपी डॉ. सतीश कुमार ने बुधवार शाम को जिले की उरई पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ की. इसमें मुख्यमंत्री के आदेशों का सही तरीके से निर्वहन करने जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ऑपरेशन सवेरा के तहत जिले के सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की लिस्ट बनाकर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हर बात का ध्यान रखा जाए.
पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
- उरई पुलिस लाइन में बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों से कहा सभी अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें.
- इसके अलावा जनपद के टॉप 10 मोस्ट अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें, जिससे अपराध पर लगाम लगाई जा सके.
- इसके अलावा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जाएं.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया महिलाओं के प्रति सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शक्ति मोबाइल एक्शन टीम जिसमें 5 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं. शक्ति मोबाइल टीम का काम एंटी रोमियो वर्कआउट के साथ-साथ इसका शहर के अंदर एक रूटीन चार्ट के अनुसार महिलाओं और लड़कियों के भीड़भाड़ वाले इलाके में मनचलों और शोहदों पर नजर रख रही है. साथ ही स्कूल और कॉलेज इसमें जाकर लड़कियों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जालौन: खत्म होने की कगार पर है उरई का औद्योगिक क्षेत्र
सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार की जाए, जिसमें उनका नाम मोबाइल नंबर पता अंकित हो और प्राथमिकता के आधार पर उनकी बात या उनकी शिकायत को प्रमुखता से लिया जाए. इस काम को ऑपरेशन सवेरा नाम दिया गया है. इसके अलावा सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाएं.
डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक