जालौनः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिला चिकित्सालय में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. शासन के रिपोर्ट पर तीन लोगों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है, जो थाईलैंड घूमकर वापस लौटे हैं.
सीएमओ डॉक्टर अल्पना बरतारिया ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के लक्षण किसी भी व्यक्ति में नहीं पाए गए हैं. जिला अस्पताल में 10 बेड और मेडिकल कॉलेज में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
पढे़ं- नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'
विदेश से लौटे जिले के नागरिकों की लगातार निगरानी की जा रही है. हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम थाईलैंड घूम कर वापस लौटे लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं. उनके अंदर अभी तक किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.