जालौन: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के 15 करोड़ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, वारिस पठान गुजरात आकर देखें, क्या है हिन्दुओं की ताकत उन्हें पता चल जाएगा.
वारिस पठान पर प्रवीण तोगड़िया का पलटवार
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, मुगलों के वारिस दिल्ली में भीख मांग रहे हैं. ऐसे कितने वारिस आए और चले गए लेकिन हम भारत में जिंदा हैं. अगर वारिस पठान को शौक है तो गुजरात के 200 गांवों में आकर हिन्दुओं की ताकत देख लें. इसके साथ ही साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें डोनाल्ड ट्रंप से सीखना चाहिए कि, कैसे उन्होंने मंदी के दौर में अपने देश में लोगों को रोजगार दिए.