ETV Bharat / state

पति ने गला रेतकर किया पत्नी का मर्डर, खून सना चाकू लेकर पहुंचा थाने - जालौन न्यूज

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया. जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

पति ने गला रेतकर किया पत्नी का मर्डर
पति ने गला रेतकर किया पत्नी का मर्डर
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:38 PM IST

जालौन: जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर नृशंस हत्याकर दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति खून से सने कपड़े पहने हुए हाथ में चाकू लेकर सीधा थाने पहुंच गया. आरोपी को ऐसी हालत में देखकर थाने में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होंने आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को आला-ए-कत्ल के साथ हिरासत में लिया. बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर रामपुरा कस्बे की है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुभाष नगर निवासी शिवराज रविवार को एक रिश्तेदार के यहां गया था. सोमवार की सुबह 6 बजे के करीब जब घर लौटा तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी गीता (उम्र 32 साल) ने कुंडी नहीं खोली. जिससे उसके मन में शक पैदा हो गया कि उसकी गैरमौजूदगी में घर में कोई आता है. इसके बाद पत्नी गीता ने जब दरवाजा खोला तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.

पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी

पत्नी की हत्या के बाद शिवराज वहां से भागने के बजाए खून से सना चाकू लेकर खुद ही थाने पहुंच गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कहानी बताई, जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. इसके बाद खून से सने चाकू को कब्जे में लेकर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वारदात की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग भी सन्न रह गए. प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल का कहना है कि संदेह के आधार पर हर पहलू पर जांच की जा रही है. अभी तक की तहकीकात से यही साफ हुआ है कि चरित्र पर संदेह होने के कारण शिवराज ने अपनी पत्नी गीता की हत्या की है. हत्या के मामले में संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

जालौन: जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर नृशंस हत्याकर दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति खून से सने कपड़े पहने हुए हाथ में चाकू लेकर सीधा थाने पहुंच गया. आरोपी को ऐसी हालत में देखकर थाने में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होंने आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को आला-ए-कत्ल के साथ हिरासत में लिया. बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर रामपुरा कस्बे की है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुभाष नगर निवासी शिवराज रविवार को एक रिश्तेदार के यहां गया था. सोमवार की सुबह 6 बजे के करीब जब घर लौटा तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी गीता (उम्र 32 साल) ने कुंडी नहीं खोली. जिससे उसके मन में शक पैदा हो गया कि उसकी गैरमौजूदगी में घर में कोई आता है. इसके बाद पत्नी गीता ने जब दरवाजा खोला तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.

पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी

पत्नी की हत्या के बाद शिवराज वहां से भागने के बजाए खून से सना चाकू लेकर खुद ही थाने पहुंच गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कहानी बताई, जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. इसके बाद खून से सने चाकू को कब्जे में लेकर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वारदात की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग भी सन्न रह गए. प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल का कहना है कि संदेह के आधार पर हर पहलू पर जांच की जा रही है. अभी तक की तहकीकात से यही साफ हुआ है कि चरित्र पर संदेह होने के कारण शिवराज ने अपनी पत्नी गीता की हत्या की है. हत्या के मामले में संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.