जालौन: नोवेल कोरोना वायरस जिस तरह से देश में अपने पांव पसार रहा है, इसे लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने बंदोबस्त तेजी से किए जा रहे हैं. आज जलौन के डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने आपदा राहत कोष से खरीदे गए वेंटिलेटर को स्थापित करवाया.
डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में जिन संसाधनों की जरूरत पड़ती जा रही है, उन्हें खरीदा जा रहा है. इसके लिए खनिज के कोष से भी राशि ली जा चुकी है, आपदा राहत कोष में जो पैसा आ रहा है, उसका भी इस्तेमाल स्वास्थ संबंधी चीजों को खरीदने में किया जा रहा है. साथ ही डीएम ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.