जालौन: पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार को उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर फैक्ट्री एरिया के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं, उसका साथी फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश सोनू चौधरी हरियाणा का नेशनल रग्बी प्लेयर रह चुका है. यह अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ियों की लूट को अंजाम देता था. पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन पुलिस को इनपुट मिला कि हरियाणा से एक गाड़ी लूटकर लाई जा रही है. इसके आधार पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलेंस टीम मंगलवार सुबह के वक्त झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने उस संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर कार चला रहे बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिए हाईवे से लिंक रोड पर गाड़ी उतार दी. पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों की कार आगे लिंक मार्ग पर फंस गई, जिसे छोड़कर बदमाश भागने लगे.
पुलिस टीम को देखते हुए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. लेकिन दूसरे बदमाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सोनू चौधरी निवासी ग्राम अटारी थाना छायंसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा है. इसका एक साथी भगेला मौके से भाग गया. बदमाश सोनू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने हरियाणा के पानीपत से यह कार लूटी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि यह मुठभेड़ फैक्ट्री एरिया के जंगल में हुई. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह शातिर बदमाश है और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके अलावा इसके बारे में जानकारी मिली कि वह रग्बी टीम का नेशनल खिलाड़ी भी रह चुका है. साथ ही मिस्टर हरियाणा भी रह चुका है. फिलहाल, इसका आपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: Bareilly में मरीज बनकर आये डकैत, विरोध करने पर डॉक्टर की पत्नी की हत्या