ETV Bharat / state

जमीन विवाद में चली गोली, तीन घायल - जमलापुर गांव में जमीनी रंजिश

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद में जमकर फायरिंग हुई. गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:50 PM IST

जालौनः कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरा जमलापुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर गोलियां चली. फायरिंग में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जुताई के दौरान चली गोली
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के खेड़ा जमालपुर गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया इस गांव के रहने वाले नृपेंद्र शुक्ला ने अब्दुल्लापुर के रहने वाले शख्स से जमीन खरीदी थी, लेकिन इस पर गांव के ही अशोक दुबे अपना कब्जा जमाए हुए थे. शुक्रवार को नृपेंद्र शुक्ला अपने मजदूरों के साथ जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान जमीन पर कई वर्षों से कब्जा जमाए अशोक दुबे पहुंच गए और अपने साथियों के साथ फायरिंग करने लगे.

गांव की हुई घेराबंदी
फायरिंग देख अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद नृपेंद्र शुक्ला पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने पूरे गांव में घेराबंदी करते हुए फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी कर रही है.

जमीन खाली करने का विवाद
घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा है. पहले अशोक दुबे के पूर्वजों ने अब्दुल्लापुर के रहने वाले एक शख्स को जमीन दे दी थी, लेकिन अशोक दुबे उसे खाली नहीं कर रहा था. बाद में उस शख्स ने नृपेंद्र शुक्ला को जमीन बेच दी इसी को लेकर यह विवाद हुआ और इनके बीच फायरिंग हुई. गांव में स्थिति नियंत्रण में है.

जालौनः कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरा जमलापुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर गोलियां चली. फायरिंग में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जुताई के दौरान चली गोली
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के खेड़ा जमालपुर गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया इस गांव के रहने वाले नृपेंद्र शुक्ला ने अब्दुल्लापुर के रहने वाले शख्स से जमीन खरीदी थी, लेकिन इस पर गांव के ही अशोक दुबे अपना कब्जा जमाए हुए थे. शुक्रवार को नृपेंद्र शुक्ला अपने मजदूरों के साथ जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान जमीन पर कई वर्षों से कब्जा जमाए अशोक दुबे पहुंच गए और अपने साथियों के साथ फायरिंग करने लगे.

गांव की हुई घेराबंदी
फायरिंग देख अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद नृपेंद्र शुक्ला पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने पूरे गांव में घेराबंदी करते हुए फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी कर रही है.

जमीन खाली करने का विवाद
घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा है. पहले अशोक दुबे के पूर्वजों ने अब्दुल्लापुर के रहने वाले एक शख्स को जमीन दे दी थी, लेकिन अशोक दुबे उसे खाली नहीं कर रहा था. बाद में उस शख्स ने नृपेंद्र शुक्ला को जमीन बेच दी इसी को लेकर यह विवाद हुआ और इनके बीच फायरिंग हुई. गांव में स्थिति नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.