जालौनः जिले के विकास भवन में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में किसानों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही किसानों ने जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की. वहीं किसानों ने बीमा कंपनियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
मुआवजा न मिलने पर किसानों का हंगामा
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने सभागार में आयोजित किसान बैठक में पिछली 51 शिकायतों का निस्तारण किया. ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने जोरदार हंगामा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा में गन्ना किसान परेशान, 75 करोड़ दबाए बैठी है बजाज चीनी मिल
सिंचाई विभाग की लापरवाही
किसानों ने बताया कि सफाई न होने से नहरों का पानी ओवर-फ्लो हो जाता है, जिससे फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन सिंचाई विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं सरकार गो-शाला में गोवंश के संरक्षण पर भी नहीं ध्यान दे रही है, जिस कारण अन्ना पशु फसलों को बर्बाद कर देते हैं.
किसानों को फसल बीमा का लाभ
ऐसे ही कुल 32 मामलों को डीएम ने गंभीरता से सुना. साथ ही अगली बैठक तक उनको निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया. डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कि बैठक में किसानों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया. किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही शासन की तरफ से 15 दिन के अंदर देवी आपदा का मुआवजा भी दिलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा: परेशान किसानों ने खण्ड विकास कार्यालय में बांधे अन्ना जानवर, मचा हड़कंप
मांग पूरी न होने पर किसान करेंगे आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा है कि किसानों की मांग पूरी न होने पर जिले की हर तहसील पर एक साथ आंदोलन किया जाएगा. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार सहित कई किसानों ने अपने-अपनी बातों को अधिकारी के समक्ष पेश किया.