जालौनः जनपद में पिछले माह ओलावृष्टि से उरई और कोंच तहसील क्षेत्र के 35 गांव में फसल बर्बाद हो गई थी. 20 दिन बीत जाने के बाद भी किसान को मुआवजा नहीं मिला. इससे नाराज किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार ने कहा कि पिछले माह ओलावृष्टि से 35 गांव के किसानों की शत-प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई थी. सरकार ने किसानों के 70 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी किसान को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया.
किसान अपनी फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है, जिससे किसानों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाए. यदि 15 दिन में किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है, तो वे सभी कलेक्ट्रेट में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.