जालौन: जिले में कानपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोग बिना किसी सूचना के मस्जिद में रह रहे थे. बुधवार को पुलिस ने इंटेलिजेंस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सभी लोगों को मस्जिद से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर कोरोना लक्षण संबंधी परीक्षण किया. इनको 14 दिन के लिए कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया. यह सभी 11 लोग पिछली 11 मार्च से इसी मस्जिद में रुके हुए थे और नगर में अलग-अलग जगह जाकर धर्म का प्रचार कर रहे थे.
होम कोरंटाइन के निर्देश
जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुकेश राजपूत ने बताया कि आज जिला पुलिस ने इन लोगों को मस्जिद से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का परीक्षण कराया है. जांच में सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं, लेकिन एहतियातन 11 लोगों को होम कोरंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच पुलिस इन सभी 11 लोगों की सर्विलांस की मदद से ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में जुट गई है.
जालौन: मस्जिद में छिपे तबलीगी जमात के 11 लोग किए गए होम कोरंटाइन
जालौन में कानपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोग मस्जिद में रह रहे थे. इंटेलिजेंस की सूचना पर इन लोगों को मस्जिद से बाहर निकाला गया और 14 दिन के लिए कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया.
जालौन: जिले में कानपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोग बिना किसी सूचना के मस्जिद में रह रहे थे. बुधवार को पुलिस ने इंटेलिजेंस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सभी लोगों को मस्जिद से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर कोरोना लक्षण संबंधी परीक्षण किया. इनको 14 दिन के लिए कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया. यह सभी 11 लोग पिछली 11 मार्च से इसी मस्जिद में रुके हुए थे और नगर में अलग-अलग जगह जाकर धर्म का प्रचार कर रहे थे.
होम कोरंटाइन के निर्देश
जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुकेश राजपूत ने बताया कि आज जिला पुलिस ने इन लोगों को मस्जिद से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का परीक्षण कराया है. जांच में सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं, लेकिन एहतियातन 11 लोगों को होम कोरंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच पुलिस इन सभी 11 लोगों की सर्विलांस की मदद से ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में जुट गई है.