जालौन: पूरे देश में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी के तहत उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ झंडा फहराने के बाद संविधान की शपथ दिलाकर गणतंत्र दिवस मनाया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को मिठाई और गिफ्ट हैंपर बांटे. इसेक बाद गणतंत्र दिवस की महता और संविधान के मूल उद्देश्यों को बताया.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि गणतंत्र दिवस हर भारतीय की पहचान है और यह जाति समुदाय से उठकर देश का हर नागरिक बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाता है. देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि हम लोगों को समाज के हर व्यक्ति के साथ परस्पर सामंजस्य और सहयोग बना कर चलना चाहिए और देश के हर प्रदेश में रह रहे व्यक्तियों से हमेशा समान नागरिक की तरह व्यवहार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत का स्मारक रो रहा बदहाली के आंसू