जालौनः उरई जिला कारागार में गुरूवार को जालौन के डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार द्वारा अचानक छापेमारी की गई. इस छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान जेल अधिकारी गायब मिले. कारागार में सफाई व्यवस्था सही न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
पढ़ेंः-जालौन: दिनदहाडे़ युवक का अपहरण, एसपी ने किया तीन टीमों का गठन
कुछ लोग अनुपस्थित मिले हैं, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. नए कैदियों पर सख्त निगरानी की बात कही गई है. जेल के अंदर परिजनों के मिलाई के दौरान किसी भी शख्स से पैसा लिया जाता है और इसकी शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हमें कोई गुप्त रूप से भी बता सकता है.
-डॉ. मन्नान अख्तर, डीएम