जालौन: कोविड-19 महामारी पूरे देश में अपने पांव पसारती जा रही है. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मैं आने से पहले अलर्ट होने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है.
जिला प्रशासन है सतर्क
जालौन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अभी तक नहीं पाया गया है, जिस कारण जिले को और भी सुरक्षित बनाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन का पालन करवा रहे है. इसी के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इस एप को डाउनलोड करने की डीएम की अपील
इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया आरोग्य सेतु ऐप को ज्यादा से ज्यादा इंस्टॉल करने के लिए डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है. इस ऐप के जरिए हर व्यक्ति के सेहत की जानकारी मिलती है. आप कहीं गलती से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह आपको अलर्ट भी कर देता है.
ऐप के फायदें
इस ऐप को इंस्टॉल करने से एक फायदा यह होता है कि अगर आने वाले समय में लॉकडाउन में ढील बरती जाती है, तो ऐप इंस्टॉल करने वाले लोगों को आने-जाने की छूट भी मिल सकती है. अभी तक जिले में 35 हजार लोगों ने ऐप को इंस्टॉल किया है, जिसे 5 लाख तक पहुंचाना है.