जालौन: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41 पहुंच गया है. इसमें 33 मरीज उरई मुख्यालय, 7 मरीज कालपी और 1कदौरा कस्बे से हैं. इस वजह से जिला प्रशासन ने तीनों जगहों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर 2 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया है. आवश्यक वस्तुएं जिला प्रशासन की देखरेख में डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं.
लॉकडाउन 4.0 के दौरान हॉट स्पॉट एरिया की व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने रेड जोन एरिया का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों को पकड़कर उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने उरई, कालपी और कदौरा के हॉट स्पॉट में तब्दील रेड जोन एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लाउडस्पीकर से जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. यहां आप सभी लोग घरों के अंदर कैद हैं. नियमों के पालन करने से आप इस वायरस बचे रह सकते हैं.
उन्होंने कहा कि संक्रमित क्षेत्रों के सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है, जिससे संक्रमित क्षेत्र में इस वायरस के फैलाव को खत्म किया जा सकेगा. डीएम और एसपी ने रेड जोन में मुआयाना करने के दौरान खुली हुई मेडिकल स्टोरों को चेतावनी के रूप में निर्देश देते हुए कहा कि आगे से यह दुकानें बन्द दिखाई देनी चाहिए अन्यथा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.