जालौन: जनपद में गैर प्रांतों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को उरई कालपी जालौन कोंच और माधौगढ़ में बने क्वारंटाइन सेंटर में रुकवाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सेंटरों में रुके हुए लोगों के लिए भोजन-पानी और रहने की व्यवस्थाओं को परखा. जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर तैनात कर्मचारी लोगों का ख्याल रख रहे हैं. इसके साथ ही सामुदायिक किचन से खाना बनवाकर सभी को समय से खिलाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कोंच और जालौन में बने क्वारंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी और एसपी ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में अभी तक 10 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर रुक चुके हैं. वहीं जिन प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन समय पूरा हो जा रहा है, उन्हें उनके घर भेज दिया जा रहा है. जिले के अलग-अलग कस्बा क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की देख-रेख और उनका हालचाल जानने के लिए टीमें तैनात की गई हैं. वहीं जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन से बन रहे खाने की गुणवत्ता को परखा.
क्वारंटाइन सेंटर में गैर प्रांतों से वापस लौट रहे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले कामगार मजदूरों को रुकवाया जा रहा है. इनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ भोजन और पानी की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. पुलिस के कर्मचारी लगातार इनकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं, जो दिन और रात की ड्यूटी लगातार कर रहे हैं.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक