ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी डीसीएम खड़े डंपर से भिड़ी, दो की मौत-पांच घायल - झांसी कानपुर नेशनल हाईवे

झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक डीसीएम खड़े डंपर में टकरा गई. हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए.

etv bharat
घायल मजदूर
author img

By

Published : May 25, 2022, 4:59 PM IST

जालौन : जिले में बुधवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार डीसीएम खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई. इसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि डीसीएम में सवार 11 अन्य लोगों में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख चीख-पुकार मच गई. एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई (Medical College Orai) में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया.

घटना उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास की है. बताया गया कि एक डीसीएम से कुछ मजदूर पूना से अपने घर सिद्धार्थ नगर जा रहे थे. जब डीसीएम झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 के मध्य बनने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पहुंची तभी डीसीएम चला रहे चालक को अचानक नींद आ गई. इस कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खड़े डंपर में डीसीएम पीछे से टकरा गई. इस हादसे में डीसीएम में सवार 11 लोगों में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-दावत खाने गए युवक को रास्ते में मिल गए बदमाश, जान से धोना पड़ा हाथ

हादसे को देख वहां काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे. उन्होंने डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाला. तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मृतक और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया. प्रथम उपचार करते हुए चार घायलों की हालत देखते डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जालौन : जिले में बुधवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार डीसीएम खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई. इसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि डीसीएम में सवार 11 अन्य लोगों में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख चीख-पुकार मच गई. एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई (Medical College Orai) में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया.

घटना उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास की है. बताया गया कि एक डीसीएम से कुछ मजदूर पूना से अपने घर सिद्धार्थ नगर जा रहे थे. जब डीसीएम झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 के मध्य बनने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पहुंची तभी डीसीएम चला रहे चालक को अचानक नींद आ गई. इस कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खड़े डंपर में डीसीएम पीछे से टकरा गई. इस हादसे में डीसीएम में सवार 11 लोगों में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-दावत खाने गए युवक को रास्ते में मिल गए बदमाश, जान से धोना पड़ा हाथ

हादसे को देख वहां काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे. उन्होंने डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाला. तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मृतक और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया. प्रथम उपचार करते हुए चार घायलों की हालत देखते डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.