जालौन: कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार जिले में बढ़ रहा है. ऐसे में जालौन पुलिस ने जिले के सभी 19 थानों और कोतवाली में कोविड हेल्प डेस्क बनायी हैं. इसके उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कोरोना हेल्प डेस्क के बनने से पुलिसकर्मी, फरियादियों की समस्या जान सकेंगे और अपने आप को कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित होने के खतरे से बचा सकेंगे.
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जिले में मौजूद सभी थाना परिसरों में कोविड हेल्प डेस्क बनायी गयी है. इस कोरोना हेल्प केयर से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ थानों में आने वाले पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के नागरिकों एवं फरियादियों को मदद मिलेगी. हेल्प डेस्क में मास सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन आदि उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि अनलॉक 1.0 में पुलिस विभाग के पास फरियादियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिले और पुलिस संक्रमित होने से बच सके, इसलिए कोतवाली एवं थाना परिसरों में कोविड हेल्प डेस्क बनायी गयी है. इसमें फरियादी को सबसे पहले सैनिटाइज किया जाएगा. अगर पीड़ित ने मास्क नहीं पहना है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद फरियादी को हेल्प डेस्क रूम में बैठे कर्मचारी के पास भेजा जाएगा, जहां पॉलीफाइबर शीट का पार्टीशन किया गया है. इसमें फरियादी एक दरवाजे से आकर विंडो के जरिए अपना प्रार्थना पत्र सबमिट करेगा और पार्टीशन की दूसरी तरफ बैठा कर्मचारी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि पुलिस के हर कर्मचारी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वयं को सावधानी बरतनी होगी.