ETV Bharat / state

जालौन: युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेराह चप्पलों से पीटा - कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सरेराह चप्पलों से पिटाई

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दो युवतियों से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद युवतियों ने जिलाध्यक्ष की जमकर पिटाई कर दी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:09 PM IST

जालौन: उरई मुख्यालय में स्टेशन रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को युवतियों से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. दोनों युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जूतियों से जमकर पिटाई कर दी. स्टेशन रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने युवतियों की तहरीर पर जांच करवाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

पिटाई का वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला
पिटाई का वायरल वीडियो उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड पर मोड़ के पास का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय दो युवतियां रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी. इसी दौरान वहां पर खड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा युवतियों के साथ छेड़खानी करने लगे. इसे देखकर युवतियों ने हिम्मत दिखाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को पकड़ लिया और उनकी सरेराह पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई करने वाली युवती ने बताया कि वे कई लड़कियों के साथ मिलकर सामाजिक संस्था चलाती हैं. इसी कारण कई बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्र उन्हें परेशान करता है. युवती ने बताया कि रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उसे मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद कई दिनों से परेशान युवती ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई कर डाली.

वहीं मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड पर दो युवतियों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसकी जांच महिला थानाध्यक्ष को दे दी गई है. अगर युवतियों से छेड़खानी का मामला सच पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जालौन: उरई मुख्यालय में स्टेशन रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को युवतियों से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. दोनों युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जूतियों से जमकर पिटाई कर दी. स्टेशन रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने युवतियों की तहरीर पर जांच करवाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

पिटाई का वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला
पिटाई का वायरल वीडियो उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड पर मोड़ के पास का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय दो युवतियां रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी. इसी दौरान वहां पर खड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा युवतियों के साथ छेड़खानी करने लगे. इसे देखकर युवतियों ने हिम्मत दिखाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को पकड़ लिया और उनकी सरेराह पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई करने वाली युवती ने बताया कि वे कई लड़कियों के साथ मिलकर सामाजिक संस्था चलाती हैं. इसी कारण कई बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्र उन्हें परेशान करता है. युवती ने बताया कि रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उसे मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद कई दिनों से परेशान युवती ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई कर डाली.

वहीं मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड पर दो युवतियों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसकी जांच महिला थानाध्यक्ष को दे दी गई है. अगर युवतियों से छेड़खानी का मामला सच पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.