जालौनः योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान के साथ रविवार को जालौन पहुंचे. उन्होंने 16 जुलाई को प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर जाने तक और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से संबंधित सभी कार्यों को संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते हुए कैथेरी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शनिवार की सुबह इटावा पहुंचे थे, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए जालौन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क मार्ग के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. इसके बाद वह जालौन के कैथेरी में बने एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पीएम की सभा स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने टोल पर बने कक्ष में जाकर झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके कामों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं. उनकी तैयारियों में किसी प्रकार की कोई भी चूक न होने पाए. जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका जिम्मेदारी के साथ सही से पालन करें.
वहीं उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर पूरा तैयार हो चुका है. यह ही उत्तर प्रदेश का तेरवां एक्सप्रेस भी होगा. इस एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के दौरान बुंदेलखंड की कला संस्कृति को भी दिखाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप