जालौन: कोरोना काल में रुके हुए विकास कार्यों में गति लाने के लिए शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक की. यह बैठक उरई के विकास भवन सभागार में हुई. सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए.
सीडीओ ने बारिश के मौसम को देखते हुए नियमित नालों की साफ सफाई और गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को 90 दिन के अंदर खत्म करने की बात कही. विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने 31 बिंदुओं को लेकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.
शौचालय निर्माण में प्रवासियों को दिलाएं काम
इस बैठक में कहा गया कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने के लिए प्राथमिकता तय की जाए. साथ ही जिला पंचायत अधिकारी सामुदायिक शौचालय बन रहे नियमित गुणवत्ता की जांच करें. इसके अलावा उपायुक्त मनरेगा ने कार्यों में तेजी लाने के लिए विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया.
सिंचाई विभाग को दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने सिंचाई विभाग को अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर कार्यवाही और उसके निस्तारण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही खनन अधिकारी को निर्देशित किया बारिश में खनन पर रोक लगने के बावजूद नदियों से बालू ठान के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर खनन विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गई.
गौशालाओं के लिए चारे आदि का प्रबंध
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव में जिलाधिकारी को बताया गौशालाओं में गोवंश को संरक्षित करने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. इसमें पशुपालन विभाग की देखरेख में उनके लिए चारा का इंतजाम किया जा रहा है. बैठक में अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है.
पुलों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
जिले में बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. इनके मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देकर उनका समय से भुगतान भी कर रहा है. अधिशासी अभियंता सेतु निगम ने बताया निर्माण कार्य को लेकर 6 माह में रुके हुए पुलों के निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा.