जालौन: प्रदेश सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जिसका विरोध गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश भर के सभी जिलों में किया. साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो सरकार के खिलाफ इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
- उरई मुख्यालय के तहसील गेट के बाहर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
- यह धरना भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 16 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव रखा गया.
- इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि 6 राज्यों में ट्यूबेल के लिए निशुल्क बिजली दी जाती है, जबकि यूपी में ऐसा नहीं होता.
- उन्होंने कहा कि गत 30 जुलाई तक पंजीकृत किसानों को दी जाने वाली छूट में गैर पंजीकृत किसानों को शामिल किया जाए.
- राजवीर सिंह ने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो किसान इससे बड़ा आंदोलन प्रदेश के हर तहसील में करेंगे.