ETV Bharat / state

पत्नी मंदिर जाने की कर रही थी जिद, पति ने उतारा मौत के घाट - जालौन पुलिस

जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में पति ने पत्नी को जान से मार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

पति ने उतारा मौत के घाट
पति ने उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:37 AM IST

जालौन: जिले के गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. सिर में गहरा घाव हो जाने से खून अधिक बह गया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. ग्रामवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामला जिले के उरई मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है. यहां बादलपुर गांव का रहने वाला नाथूराम अपनी पत्नी ननकी के साथ रह रहा था. बीते भाई दूज के दिन से पत्नी मध्यप्रदेश में स्थित रतनगढ़ वाली माता के दर्शन के लिए पति से जिद्द कर रही थी, लेकिन पति उसे बार-बार मना करता रहा. वहीं, मंगलवार महिला अकेले ही जाने लगी तभी पति नाथूराम ने पीछा करते हुए उसे गांव के बाहर पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी.

बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने शराब के नशे में पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से घायल पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही गोहन थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, सीओ माधौगढ़ शाहिदा नसरीन मौके पर पहुंचीं. उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया और सबूतों को इकट्ठा किया. अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पति और पत्नी में मामूली बात को लेकर आपस मे कहासुनी चल रही थी, लेकिन विवाग बढ़ गया, जिससे पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

जालौन: जिले के गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. सिर में गहरा घाव हो जाने से खून अधिक बह गया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. ग्रामवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामला जिले के उरई मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है. यहां बादलपुर गांव का रहने वाला नाथूराम अपनी पत्नी ननकी के साथ रह रहा था. बीते भाई दूज के दिन से पत्नी मध्यप्रदेश में स्थित रतनगढ़ वाली माता के दर्शन के लिए पति से जिद्द कर रही थी, लेकिन पति उसे बार-बार मना करता रहा. वहीं, मंगलवार महिला अकेले ही जाने लगी तभी पति नाथूराम ने पीछा करते हुए उसे गांव के बाहर पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी.

बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने शराब के नशे में पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से घायल पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही गोहन थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, सीओ माधौगढ़ शाहिदा नसरीन मौके पर पहुंचीं. उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया और सबूतों को इकट्ठा किया. अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पति और पत्नी में मामूली बात को लेकर आपस मे कहासुनी चल रही थी, लेकिन विवाग बढ़ गया, जिससे पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें-हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.