जालौन: जिले में ओलावृष्टि के कारण 35 गांव के किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. इसके लिए प्रशासन ने सर्वे कराकर 7 करोड़ 90 लाख रुपये की मांग शासन को भेजी थी. शासन ने संज्ञान लेते हुए धनराशि जारी कर किसानों को राहत प्रदान कर दी है. अब यह धनराशि किसानों को जल्द से जल्द उनके खातों में दैवीय आपदा का पैसा पहुंचा दिया जाएगा. दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति, रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 की मौत
जिला प्रशासन ने उन्हें अनशन न करने के लिए मना लिया और सर्वे कराकर 7 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि का खाका शासन को भेजा था. जिस पर दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति ने जांच कराकर शासन के द्वारा पैसा रिलीज कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह धनराशि जल्द से जल्द किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. जिससे किसानों की हुई क्षति की पूर्ति की जा सके. इसके अलावा देवी आपदा प्रबंधन के तहत सर्पदंश, बिजली गिरने से हुई मौत में मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा धनराशि की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी अधिकारियों से बात की.