जालौन: आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जिले में होने वाले वृक्षारोपण के कार्यक्रम को तेज करने के लिए जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में जुलाई महीने में पौधारोपण की तैयारियां और पौधारोपण के लिए चिन्हित स्थानों गड्ढों की खुदाई और पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी ली गई.
वृक्षारोपण पर डीएम का जोर...
- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शाम को बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी ने 25 लाख पौधे लगाए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की.
- जिला वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया शासन से जालौन जिले को 25 लाख 90 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है.
- 15 अगस्त में 1 दिन के अंदर ही 13 लाख पौधारोपण करने का कार्य सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है.
- जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के जिम्मेदार आकर अपने अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी हासिल कर लें जिससे विभाग के अनुसार पौधारोपण अभियान की समीक्षा हो सके.
- अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पौधारोपण के लिए चिन्हित जगह की सूची बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दें.