जालौन: पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने सभी जिला जजों को आदेश दिया गया था कि वह जेल में बंद उन कैदियों को अग्रिम जमानत दे जो 7 साल से कम सजा के मामलों में बंद हैं.
जनपद में आज उरई के जिला कारागार में जिलाध्यक्ष और अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में अदालत लगाई गई. जहां 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन कैदियों को अग्रिम जमानत दे दी गई. जिससे जेल में बंदियों की संख्या कम हो सके और उन्हें कोरोना वायरस से बचाया जा सके.
इसे पढ़ें - योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये
जिला जज और अन्य न्यायाधीशों ने 20 बंदियों को 8 सप्ताह की अग्रिम जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा रिहा किया गया. उन्हें यह भी बताया गया कि जमानत उन्हें केवल 8 सप्ताह के लिए ही दी गई है.