जालौन: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही सामने आ रही है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 325 लोगों के खिलाफ 75 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें से 183 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.
धारा 144 का भी उल्लंघन
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इसके मद्देनजर जिले में धारा 144 भी लगी हुई है. पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रही है, लेकिन अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. लिहाजा इनको सबक सिखाने के लिए कड़ी कार्रवाई पुलिस कर रही है.
778 वाहनों के कटे चालन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनावश्यक काम से बाहर निकले 778 वाहनों के चालन काटे गए हैं, जिसमें से 35 वाहनों को सीज कर दिया गया है. इन सभी से तीन लाख 64 हजार का शुल्क वसूला जा चुका है. एसपी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें. यदि किसी भी चीज के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है तो 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांग सकते हैं. उनकी समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा.