जालौन: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के ताजे आंकड़े गांवों से भी आने शुरू हो गए हैं. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले की 8 महिलाओं सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज आए मामलों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई है और 8 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सोमवार को जो मामले आए हैं, उसमें सबसे ज्यादा जालौन नगर के केस हैं. इसमें 3 महिलाएं खाना मोहल्ले की रहने वाली हैं, जबकि एक महिला रापटगंज इलाके की रहने वाली है. इसके अलावा उरई नगर के जालौन चुंगी के पास रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नदीगांव विकासखंड के अंतर्गत गोरेन गांव में सोमवार को दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जिला प्रशासन लगातार जनपद में पूल टेस्टिंग करा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ 22 टीमें हॉटस्पॉट एरिया में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. इसके अलावा क्यूआरटी टीम संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने में लगी हुई है.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया जनपद में कोरोना संक्रमण के आए मामलों को देखते हुए उरई नगर में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. साथ ही जालौन नगर में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाकर इलाके को सील कर दिया गया है. इसके अलावा नदीगांव और कालपी में 3 कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, जहां सैनिटाइजिंग का काम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से कराया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जालौन: पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 10 नए मामले
यूपी के जालौन में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. सोमवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में जिले के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई है.
जालौन: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के ताजे आंकड़े गांवों से भी आने शुरू हो गए हैं. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले की 8 महिलाओं सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज आए मामलों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई है और 8 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सोमवार को जो मामले आए हैं, उसमें सबसे ज्यादा जालौन नगर के केस हैं. इसमें 3 महिलाएं खाना मोहल्ले की रहने वाली हैं, जबकि एक महिला रापटगंज इलाके की रहने वाली है. इसके अलावा उरई नगर के जालौन चुंगी के पास रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नदीगांव विकासखंड के अंतर्गत गोरेन गांव में सोमवार को दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जिला प्रशासन लगातार जनपद में पूल टेस्टिंग करा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ 22 टीमें हॉटस्पॉट एरिया में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. इसके अलावा क्यूआरटी टीम संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने में लगी हुई है.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया जनपद में कोरोना संक्रमण के आए मामलों को देखते हुए उरई नगर में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. साथ ही जालौन नगर में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाकर इलाके को सील कर दिया गया है. इसके अलावा नदीगांव और कालपी में 3 कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, जहां सैनिटाइजिंग का काम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से कराया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.