हाथरसः चंदपा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रगढ़ी गांव में सोमवार को ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बाजरे की मड़ाई कर रहा था, इसी दौरान आंख में धूल जाने से उसका संतुलन खो गया और वह थ्रेसर की चपेट में आ गया. हादसे के बाद से युवक के परिजनों का हाल बेहाल है. वहीं गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है.
जल्दबाजी के चक्कर में हुई घटना
गांव चंद्रगढ़ी का विष्णु (28) पुत्र भरत सिंह खेत में थ्रेसर से बाजरे की मड़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान थ्रेसर का कटर चोक हो गया. विष्णु ने चलते हुए थ्रेसर का ढक्कन खोल दिया, जिससे उससे निकलने वाली धूल उसकी आंखों में भर गई और उसका संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने पर वह थ्रेसर की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
नट बोल्ट काटने के बाद निकला शव
हादसे की जानकारी जैसे ही परिवार और गांव के लोगों को मिली मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. थ्रेसर में अंदर फंसे विष्णु कुमार को निकालने के लिए पहले नट बोल्ट को कटर से काटा गया, जिसके बाद जाकर शव थ्रेसर से बाहर निकाला जा सका. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है. वहीं विष्णु के भतीजे लक्ष्मण ने बताया कि उसके चाचा ने चलते हुए थ्रेसर के नट बोल्ट खोल दिए थे, जिसके चलते हादसा हुआ.
बता दें कि थ्रेसर की चपेट में आने से किसी किसान की मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लोग सबक नहीं लेते हैं. दरअसल जल्दबाजी में लोग ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं.