हाथरसः जिले के एक युवक ने हाथरस के एसडीएम सदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि उसने अवैध खनन की शिकायत की थी. इस पर एसडीएम ने उसे बंधक बनाकर पिटवाया.युवक का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह 14 दिसंबर को आत्महत्या कर लेगा. वहीं, डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
पीड़ित युवक नकुल चौधरी का कहना है कि 8 दिसंबर को उसने एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह को सूचित किया था कि यहां अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने उसका कोई संज्ञान नहीं लिया. उसने डीएम को फोन किया उन्होंने भी कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद उसने मंडलायुक्त अलीगढ़ को फोन किया और उन्होंने एसडीएम से कुछ कहा. इसके बाद एसडीएम का फोन दोबारा आया उन्होंने कहा कि बताओ कि अवैध खनन कहां हो रहा है. युवक का कहना है कि एसडीएम ने अपने पास बुलाया और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी. युवक ने बताया कि इसके बाद उसे सादाबाद ले जाया गया.
सदाबाद से चंदपा एक कोल्ड स्टोरेज पर ले जाकर मारपीट की गई, जिससे गंभीर चोटें आई. इसके बाद उसे चंदपा थाने में बंद कर दिया. साथ ही परिवार समेत मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. युवक ने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए वरना 14 दिसंबर को वह हाथरस डीएम के दफ्तर के बाहर सुसाइड कर लेगा.
वहीं, डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि कल जनता दर्शन में एक व्यक्ति आए थे. उन्होंने इस तरीके की शिकायत की थी. शिकायत गंभीर थी. एडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. जैसे ही जांच पूरी होगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video