ETV Bharat / state

हाथरस: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक की मौत, दोस्तों संग जा रहा था घर

उत्तर प्रदेश के हाथरस में घर जाने की जल्दबाजी में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा टूंडला स्टेशन के आउटर पर रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से उतरते समय हुआ है.

चलती ट्रेन से उतरते समय युवक की मौत.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:25 PM IST

हाथरस: टूंडला स्टेशन के आउटर पर रांची-दिल्ली राजधानी से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक टाटानगर के एक बैंक में नौकरी करता था. रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ अपने घर राजस्थान के टोडाभीम जा रहा था.

चलती ट्रेन से उतरते समय युवक की मौत.
ट्रेन से उतरे वक्त हादसाकभी-कभी जल्दबाजी भी हादसे का सबब बन जाती है. ऐसा ही एक घटना रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुई, जहां एक युवक की घर पहुंचने की जल्दी में उसकी जान चली गई. राजस्थान के जिला करौली थाना टोडाभीम के घटतोल गांव के रहने वाले गणेश की उम्र 30 वर्ष थी और वो झारखंड टाटानगर के एक बैंक में नौकरी करता था.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: परिवहन विभाग की नई पहल, यात्री बैठने से पहले जान सकेंगे वाहन की वैलिडिटी

शनिवार की शाम वह रांची दिल्ली-राजधानी से अपने घर जा रहा था. हनुमान कुमार और हरीश नाम के दो दोस्त भी उसके साथ थे. ट्रेन जब टूंडला स्टेशन के आउटर पर धीमी हुई तो सभी ने उतरने की सोची और गणेश ट्रेन से उतर ही रहा था कि वो उसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. उसी ट्रेन से गणेश को हाथरस जंक्शन तक लाया गया. वहां से 108 एंबुलेंस से उसे हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गणेश के एक दोस्त हनुमान कुमार मीणा ने बताया कि वह हरीश कुमार के साथ अपने दोस्त के पास टाटानगर गया था. टूंडला के पास ट्रेन धीमी हुई उसी दौरान उतरते समय गणेश ट्रेन की चपेट में आ गया.

युवक को मृत अवस्था में यहां लाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
-संतोष गुप्ता, डॉक्टर

हाथरस: टूंडला स्टेशन के आउटर पर रांची-दिल्ली राजधानी से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक टाटानगर के एक बैंक में नौकरी करता था. रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ अपने घर राजस्थान के टोडाभीम जा रहा था.

चलती ट्रेन से उतरते समय युवक की मौत.
ट्रेन से उतरे वक्त हादसाकभी-कभी जल्दबाजी भी हादसे का सबब बन जाती है. ऐसा ही एक घटना रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुई, जहां एक युवक की घर पहुंचने की जल्दी में उसकी जान चली गई. राजस्थान के जिला करौली थाना टोडाभीम के घटतोल गांव के रहने वाले गणेश की उम्र 30 वर्ष थी और वो झारखंड टाटानगर के एक बैंक में नौकरी करता था.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: परिवहन विभाग की नई पहल, यात्री बैठने से पहले जान सकेंगे वाहन की वैलिडिटी

शनिवार की शाम वह रांची दिल्ली-राजधानी से अपने घर जा रहा था. हनुमान कुमार और हरीश नाम के दो दोस्त भी उसके साथ थे. ट्रेन जब टूंडला स्टेशन के आउटर पर धीमी हुई तो सभी ने उतरने की सोची और गणेश ट्रेन से उतर ही रहा था कि वो उसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. उसी ट्रेन से गणेश को हाथरस जंक्शन तक लाया गया. वहां से 108 एंबुलेंस से उसे हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गणेश के एक दोस्त हनुमान कुमार मीणा ने बताया कि वह हरीश कुमार के साथ अपने दोस्त के पास टाटानगर गया था. टूंडला के पास ट्रेन धीमी हुई उसी दौरान उतरते समय गणेश ट्रेन की चपेट में आ गया.

युवक को मृत अवस्था में यहां लाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
-संतोष गुप्ता, डॉक्टर

Intro:up_hat_01_attempted_to_get_of_the_moving_trin_died_vis_bit_up10028 एंकर- उत्तर मध्य रेलवे के टूंडला स्टेशन के आउटर पर धीमी हुई रांची -दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सवार युवक की उतरते समय उसी ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक टाटानगर में एक बैंक में नौकरी करता था ।वह अपने दो दोस्तों के साथ अपने घर राजस्थान के टोडाभीम आ रहा था।


Body:वीओ1- कभी-कभी जल्दबाजी भी हादसे का सबब बन जाती है ऐसा ही हादसा रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुआ जहां एक युवक की घर पहुंचने की जल्दी में उसकी जान चली गई। राजस्थान के जिला करौली थाना टोडाभीम के गांव घटतोल का 30 साल का गणेश झारखंड के टाटानगर मैं एक बैंक में नौकरी करता था। शनिवार की शाम वह रांची दिल्ली- राजधानी में सवार होकर अपने घर के लिए आ रहा था। हनुमान कुमार और हरीश नाम के दो दोस्त भी उसके साथ थे।जब यह ट्रेन टूंडला के आउटर पर धीमी हुई तो सभी ने उतरने की सोची और गणेश ट्रेन से उतर ही रहा था तभी वे उसी ट्रेन की चपेट में आ गया ।जिससे उसके दोनों पैर कट गए।उसी ट्रेन गणेश को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन तक लाया गया वहां से 108 एंबुलेंस से उसे हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गणेश के एक दोस्त हनुमान कुमार मीणा ने बताया कि वह हरीश कुमार के साथ अपने दोस्त के पास टाटानगर गया था और सभी लोग ट्रेन में सवार होकर आ रहे थे। टूंडला के पास धीमी हुई ट्रैन से उतरते समय गणेश ट्रेन की चपेट में आ गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में यहां लाया गया था। बाईट1-हनुमान कुमार मीणा- गणेश का दोस्त बाईट2- डॉ .संतोष कुमार - चिकित्सक जिला अस्पताल


Conclusion:वीओ2- गणेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हाउस के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। अतुल नारायण 9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.