हाथरस: टूंडला स्टेशन के आउटर पर रांची-दिल्ली राजधानी से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक टाटानगर के एक बैंक में नौकरी करता था. रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ अपने घर राजस्थान के टोडाभीम जा रहा था.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: परिवहन विभाग की नई पहल, यात्री बैठने से पहले जान सकेंगे वाहन की वैलिडिटी
शनिवार की शाम वह रांची दिल्ली-राजधानी से अपने घर जा रहा था. हनुमान कुमार और हरीश नाम के दो दोस्त भी उसके साथ थे. ट्रेन जब टूंडला स्टेशन के आउटर पर धीमी हुई तो सभी ने उतरने की सोची और गणेश ट्रेन से उतर ही रहा था कि वो उसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. उसी ट्रेन से गणेश को हाथरस जंक्शन तक लाया गया. वहां से 108 एंबुलेंस से उसे हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गणेश के एक दोस्त हनुमान कुमार मीणा ने बताया कि वह हरीश कुमार के साथ अपने दोस्त के पास टाटानगर गया था. टूंडला के पास ट्रेन धीमी हुई उसी दौरान उतरते समय गणेश ट्रेन की चपेट में आ गया.
युवक को मृत अवस्था में यहां लाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
-संतोष गुप्ता, डॉक्टर