हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कोका में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता का शव घर में ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही मृतिका के पिता दहेज के लिए हत्या करने की बात कह रहे हैं.
इसी साल हुई थी शादी
एटा जिले की कोतवाली सकरौली इलाके के गांव नगला बीड़ी के राम अवतार ने अपनी बेटी जसोदा की शादी इसी साल चंदपा क्षेत्र के गांव कोका के मोनू के साथ की थी. बताते हैं कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. इसी बात से नाराज जसोदा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली.
कमरे में फंदे से लटकता मिला था शव
इस बात की जानकारी परिवार और मोहल्ले के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए. फंदे से महिला के शव को नीचे उतारा गया. इसी बीच किसी ने इस मामले की सूचना 100 डायल को दे दी. इसके बाद मौके पर पुलिस के साथ जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी आ गए.
कोतवाली चंदपा के एसएचओ प्रदीप कुमार जादौन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिता राम अवतार ने बताया कि उनकी बेटी का दहेज के लिए उत्पीड़न किया जाता था. दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर उनकी बेटी की हत्या की गई है.