हाथरस : जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसकी हत्या कर करने और अंतिम संस्कार के नाम पर उसकी लाश को जला देने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और हत्यारोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने चिता से मृतका के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पति फरार है.
थाना मुरसान क्षेत्र में देशराज नाम का व्यक्ति 4 महीने पहले बिहार की एक युवती को अपने साथ गांव ले आया था. देशराज ने उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. दोनों पति-पत्नी के रूप में गांव में रह रहे थे. आरोप है कि 8 दिन पहले पत्नी उसे बिना बताए कहीं चली गई थी और बुधवार को वह वापस घर लौटी. इसके बाद देशराज को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा और उसे अपने घर में नहीं घुसने दिया.
मामला जब पुलिस तक पहुंचा. पुलिस गांव आई तब जाकर उसने घर का दरवाजा खुलवाकर अंशु को उसके पति के घर के अंदर प्रवेश दिलवाया, लेकिन इसके बाद भी पति का शक और उसकी नाराजगी दूर नहीं हुई.
पति ने पत्नी की हत्या का जला डाला शव
देशराज ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अंतिम संस्कार के नाम पर उसकी लाश को चिता पर रखकर जला दिया. ग्रामीणों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस गांव पहुंची तो देशराज फरार हो चुका था, पुलिस ने चिता से मृतका के अधजले अवशेषों को कब्जे में ले लिया और गांव के हीरेन्द्र नाम के व्यक्ति की शिकायत पर हत्यारोपी पति देशराज के खिलाफ पत्नी की हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है.
पुलिस इस मामले में यह जांच पड़ताल करने में जुट गई है कि आखिर उसकी पत्नी 8 दिन पहले कहां गई थी, वह असल में कहां की रहने वाली थी और उसकी हत्या की असल वजह क्या थी. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है.